देहरादून: जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव के चलते लगातार वहां से लोगों को हटाने का काम किया जा रहा है. साथ ही देखा जा रहा है कितने घरों में दरारे आईं है. ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार 603 ऐसे घर चिन्हित किए गए हैं जहां पर कि भू-धसाव के कारण घरों में दरारें देखीं गई है. चमोली प्रशासन ने इसकी जानकारी दी. भू-धसाव के कारण सड़कों पर दरारे आ गई है.
Joshimath land subsidence | Cracks observed on 603 buildings, 68 families relocated. #Uttarakhand pic.twitter.com/hoCBAvQzBY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2023
पीएंम मोदी जोशीमठ के लेकर सीएम धामी से बात की थी. सीएम धामी ने बताया कि ” प्रधानमंत्री ने फोन पर विस्तृत जानकारी ली और पूछा कि कितने लोग इससे प्रभावित हुए हैं, कितना नुकसान हुआ, लोगों के विस्थापन के लिए क्या किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है”.
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने बताया कि इस मामले को लेकर एक्स्पर्ट की बैठक आहूत की गई जिसमें आए विशेषज्ञों से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि हमारा पहला प्रयास यह देखना है कि लोगों को स्थानांतरित किया जाए और जल्द से जल्द कारण का पता लगाया जाए. भारत सरकार ने सभी संस्थानों से अनुरोध किया. अधिक विशेषज्ञ कल आ रहे हैं. कारण का पता लगाने का काम किया जा रहा है ताकि समाधान निकाला जा सके.