होम / Baghapat: जनपद के कई मकानो की दीवारों में आईं दरारें, लोगों में दहशत का माहौल!

Baghapat: जनपद के कई मकानो की दीवारों में आईं दरारें, लोगों में दहशत का माहौल!

• LAST UPDATED : January 12, 2023

बागपत: जोशीमठ में लगातार हो रहे भू-धंसाव से वहां के लोगों के सर से छत छीनता जा रहा है. प्रभावित लोग अपना सबकुछ छोड़कर दूसरी सुरक्षित जगह पर जाने को मजबूर हैं. अब एक ऐसा ही मामला यूपी के बागपत जिले से सामने आया है. जहां पर जमीन धंसने से कई घरों में दरारे आ गई हैं. पूरा मामला जनपद के ठाकुरद्वारा मोहल्ले का है. यहां पर अचान कई जगहों पर जमीन धंसने का मामला सामने आया है. जिस कारण करीब 25 से अधिक घरों की दीवारों में दरारे आ गई है.

भूमिगत पाईपलाईन का चल रहा काम

दरअसल शहर के जिस इलाके मे गहरी भूमिगत पाईपलाइन का काम चल रहा है उन्हों क्षेत्रों में जमीन धंसने की खबर सामने आई है. मौके पर राहत और बचाव के लिए अधिकारी मौजूद हैं.वही विषेशज्ञों की टीम उस प्रभावित इलाके में पहुंची है और जांच में जुट गई है कि ऐसा क्यों हो रहा है. आपको बता दें इससे पहले अलीगढ़ से तस्वीरें सामने आई थी जहां घरों की दीवारों पर दरारें देखने को मिली है.

लोग घर छोड़ने को मजबूर

बागपत के जनपद के इलाके में घरों में आईं दरारों के कारण लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. घरों की दीवारों पर आई दरारों से वो असुरक्षित हो गए है जिस कारण लोग अपना बना बनाया घर छोड़ कर दूसरे जगहों पर जाने को मजबूर है. लोगों का कहना है उन्होंने काफी मेहनत से जीवनभर की कमाई कर के अपना आशियाना बनाया है. ऐसे में घरों में दरारे आने से उनका छत उनसे छीन रहा है. वो न चाहते हुए भी अपने घरों को छोड़ने पर विवश हैं.

ये भी पढ़ें- National Youth Day : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox