इंडिया न्यूज, वाराणसी: crisis of flood is looming in Kashi: गंगा नदी का जलस्तर उफान पर है और खतरे के निशान को छूने के करीब पहुंच गया है। काशी के कई निचले इलाकों में नदी का पानी आ गया है। हाल यह है कि पहाड़ों पर बारिश का पानी और सहायक चंबल नदी के पानी से हालात खतरनाक हो गए हैं। गंगा का जल स्तर पांच सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ा है।
गंगा में पानी का जलस्तर बढ़ता देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब चेतावनी बिंदु के बाद गंगा का जलस्तर खतरा बिंदु के करीब जा पहुंचा है। अब गंगा में बाढ़ से वरुणा में भी पलट प्रवाह की वजह से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी चिंता पैदा करने लगा है।
बीते तीन दिनों में कुल 116 सेंटीमीटर तक गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। बाढ़ का पानी शहर में प्रवेश करने लगा है तो गलियों में गंगा का पानी आने की वजह से गलियों में नौका संचालन शुरू हो गया है।
वाराणसी में हरिश्चंद्र सहित मणिकर्णिका घाट पर चिताएं गलियों में जलने लगी हैं। अब गलियों में चिताएं सजने की वजह से गंगा का रुख काफी चुनौतीपूर्ण हो चला है। जबकि छत पर गंगा आरती पूर्व से ही हो रही है।
यह पढ़ेंः अयोध्या में चलाए जा रहे थे पांच सौ के नकली नोट, पांच आरोपी गिरफ्तार