इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Crumbling Road Opened Pole of Corruption: प्रदेश के बिजनौर में सड़क के शुभारंभ पर नारियल तोड़ने पर सड़क उखड़ने पर नई सड़क निमार्ण और अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं। नहटौर शाखा की नहर की पटरी पर सड़क बनाई जा रही थी, जिसके बाद सड़क निर्माण के शुभारंभ के मौके पर ही सड़क उखड़ गई।
बीते गुरुवार को सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी और उनके पति ऐश्वर्य चौधरी नहटौर शाखा की नहर पटरी पर बन रही सड़क का शुभारंभ करने पहुंचे थे। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान नारियल तोड़ा तो सड़क उखड़ (Crumbling Road Opened Pole of Corruption) गई। विधायक ने तत्काल डीएम उमेश मिश्रा को फोन कर मामले से अवगत कराया, जिसके बाद डीएम ने जांच कराने का भरोसा दिया।
शुक्रवार को डीएम उमेश मिश्रा ने इस मामले में सिंचाई विभाग के अफसरों से जवाब मांगा तो विभागीय ईई विकास अग्रवाल ने खुद की पत्र लिखकर इस सड़क की जांच की मांग उठा दी। ईई विकास अग्रवाल ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में उनके विभाग की छवि धूमिल हो रही है। हम खुद चाहते हैं कि इस मामले की जांच हो और दूध का दूध और पानी का पानी हो।
सिंचाई विभाग के ईई ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि अभी तो सड़क निर्माण शुरू ही हुआ था। अभी एक लेयर और पड़नी थी। हमने ही सदर विधायक को शुभारंभ करने के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि अभी तो सड़क निर्माण पूरा ही नहीं हुआ तो कैसे कह सकते हैं कि सड़क खराब हो गई।