इंडिया न्यूज, कानपुर:
CSJMU Exam Date Announced : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की परीक्षाओं कि डेट घोषित कर दी गई है। सेमेस्टर परीक्षाएं 15 जून से 21 जुलाई तक होंगी। इसके अलावा 11 केंद्रों पर पीएचडी की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराई गई। विश्वविद्यालय परीक्षाएं शुरू होते ही स्ववित्तपोषित शिक्षक एसोसिएशन ने शिक्षकों का पारिश्रमिक बढ़ाए जाने की मांग भी उठा दी है। वहीं, सीएसजेएमयू के कैंपस प्लेसमेंट में 27 स्टूडेंट्स का चयन भी किया गया। (CSJMU Exam Date Announced)
सीएसजेएमयू की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 जून से शुरू होंगी। नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 15 जून से शुरू होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि 15 जून से दो जुलाई तक परीक्षा एक पाली में होगी और चार जुलाई से परीक्षा तीन पालियों में 21 जुलाई तक संपन्न होगी।
सीएसजेएमयू कैंपस के 11 केंद्रों पर पीएचडी की प्रवेश परीक्षा हुई। 47 विषयों के लिए होने वाली परीक्षा में 2100 छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करना था जिसमें अधिकतर उपस्थित रहे। विवि प्रशासन ने परीक्षा खत्म होने के दो घंटे बाद ही प्रश्नपत्र की आंसर-की जारी कर दी, जिसे अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर देख सकेंगे। छात्रों को अगर किसी सवाल में आपत्ति होगी तो वह 16 मई तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायतों का निस्तारण करने के बाद परिणाम जारी किया जाएगा।
(CSJMU Exam Date Announced)
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे के दिन नमाज पढ़ने के लिए उमड़ा सैलाब, कड़ी की कई सुरक्षा