इंडिया न्यूज, लखनऊ (CT scan news) : शासन ने गरीब मरीजों के हित में अच्छा निर्णय लिया है। अब प्रदेश के मैनपुरी, कानपुर देहात समेत 16 जिलों में सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। इसमें मरीज नि:शुल्क अपनी जांच करा सकेंगे। इसके अलावा बड़े शहरों में दो से तीन यूनिट लगाई जाएगी।
प्रदेश के हर जिले में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर सीटी स्कैन मशीनें लगाई जा रही हैं। अभी तक 59 जिले में पीपीपी मॉडल पर सीटी स्कैन मशीनें लगी हुई हैं। अब 16 नई यूनिटें स्वीकृत की गई हैं। इससे सिर में चोट या गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को राहत मिलेगी। उन्हें जांच के लिए महानगरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। संयुक्त निदेशक डा. वीके सिंह ने बताया कि सात जिलों में पहले से यह सुविधा है लेकिन वहां मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से एक-एक यूनिट बढ़ाई जा रही है।
जिला अस्पताल अमरोहा, एटा, मैनपुरी, कानपुर देहात, संभल, शामली, संत रविदास नगर, मिजार्पुर, प्रतापगढ़, बरेली, झांसी, गाजियाबाद, कानपुर नगर, गोंडा, अयोध्या और लखनऊ।
लखनऊ में लोहिया अस्पताल और सिविल अस्पताल में पहले से सीटी स्कैन यूनिट लगी है। अब लोकबंधु में नई यूनिट लगाई जा रही है। इसी तरह बरेली, झांसी, गाजियाबाद, कानपुर नगर, गोंडा और अयोध्या में पहले से एक-एक यूनिट हैं। इन सब जिलों में अब दो-दो यूनिट हो जाएंगी।
प्राइवेट डायग्नोसिटिक सेंटर में सीटी स्कैन जांच 1000 रुपये से लेकर 2500 रुपये में हो रही है। इसके अलावा दूसरे अंगों की सीटी स्कैन जांच और महंगी है लेकिन सरकारी अस्पताल में यह जांच मुफ्त हो रही है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सीटी स्कैन की सुविधा भी मुफ्त मुहैया करवाई जा रही है। बड़े शहरों में दो मशीनें स्थापित की जा रही हैं। इससे मरीजों को जांच के लिए इंतजार न करना पड़े।
यह भी पढ़ेंः दवा मिलने में देरी पर अस्पताल में लगाई आग, आरोपी पर लगेगी रासुका
यह भी पढ़ेंः मैनपुरी में युवती की हत्या के बाद युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, हालत गंभीर
यह भी पढ़ेंः आजादी के अमृत महोत्सव : ताजमहल समेत सभी स्मारकों में पांच से 15 अगस्त तक नि:शुल्क प्रवेश
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर ने पांच सालों में विकास की लगाई लंबी छलांग : सीएम योगी, पहचान को मोहताज शहर पूरे देश में बिखेर रहा चमक
यह भी पढ़ेंः हिंदू युवा वाहिनी की प्रदेश, महानगर व जिला इकाइयां भंग
Connect With Us : Twitter | Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…