इंडिया न्यूज, कानपुर : Cylinder Burst while Cooking, Six injured including Innocent कानपुर विकासखंड बिधनू के सकरापुर गांव (Sakrapur village of Bidhnu, Kanpur block) में मंगलवार रात खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर से फटने से मासूम समेत 6 लोग घायल हो गए। क्षेत्रीय लोगों ने सभी घायलों को नजदीक के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। यहां महिला समेत दो की हालत गंभीर बनी हुई थी।
Also Read : Miscreants Openly Shot Shopkeeper in Ghaziabad : परचून दुकानदार को बदमााशों ने सीने में मारी गोली
सकरापुर निवासी भैयालाल पाल की बहू पुष्पा मंगलवार देर रात रसोई में खाना बना रही थी। तेज धमाके के साथ गैस सिलिंडर फट गया, इसमें पुष्पा आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। धमाका इतना तेज था कि मकान की दो दीवारें ढह गई। आग और दीवार गिरने से चपेट में आए मासूम वैष्णवी (7) समेत भैया लाल पाल (60) विजयपाल (30) अजय पाल (25) संजय पाल ( 22 ) पुष्पा पाल (27) 6 लोग घायल हो गए।
चीख-पुकार सुनकर परिजनों और पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को घर से बाहर निकाल कर नौबस्ता मछरिया स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया। यहां पर पुष्पा और भैयालाल की हालत नाजुक बनी हुई है। बिधनू थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि खाना बनाते समय सिलिंडर फटने से हादसा हुआ है।
Read More : Laborer’s Body Found in Farrukhabad : काम को निकले मजदूर का बाग में मिला शव
Connect With Us : Twitter Facebook