होम / Danger For Mustard, Tur And Potato : आसमान में बादल और कोहरे के कारण सरसों, अरहर व आलू के लिए हो सकता है खतरा

Danger For Mustard, Tur And Potato : आसमान में बादल और कोहरे के कारण सरसों, अरहर व आलू के लिए हो सकता है खतरा

• LAST UPDATED : January 19, 2022

इंडिया न्यूज, जौनपुर: Danger For Mustard, Tur And Potato मौसम में उतार-चढ़ाव से रबी की फसलों में सरसों, मटर, अरहर व आलू की फसलों को खतरा बढ़ गया है। हालांकि अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आगे अगर मौसम इसी तरह कोहरा व बदली का बना रहा तो नुकसान हो सकता है।

Danger For Mustard, Tur And Potato कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा के अध्यक्ष डाक्टर सुरेश कुमार कनौजिया ने बताया कि मौसम की अनुकूलता के चलते इस साल किसानों को यह उम्मीद थी कि रबी की फसल अच्छी होगी, लेकिन आसमान में कोहरा व बदली छाए रहने के चलते किसानों की पेशानी पर बल पड़ने लगा है।

Danger For Mustard, Tur And Potato  ऐसे मौसम में दलहनी और तिलहनी फसलों पर फली छेदक कीटों का प्रकोप बढ़ जाता है। बचाव के लिए विशेषज्ञों की सलाह पर दवाओं का छिड़काव करें। बताया कि इस समय दलहनी-तिलहनी फसलों के फल व फूल लगने का चल रहा है, विशेष कर दलहनी फसलों में अरहर की फसल में फूल की अवस्था है, और फलियां लगने का समय है। बदली के मौसम में फली छेदक कीटों का विकास तेजी से होता है।

Also Read : BKU Leader Rakesh Tikait Announced : भाकियू नेता राकेश टिकैत का ऐलान, चुनाव में किसी दल को समर्थन नहीं

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox