इंडिया न्यूज, झांसी।
DC Took Cognizance the Problem of Water : महानगर के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में जल संस्थान द्वारा टैंकरों से की जा रही आपूर्ति भी अपर्याप्त है। साथ ही पानी की परेशानी को दूर करने के लिए जल संस्थान टैंकरों के संचालन के लिए टेंडर निकालता है लेकिन तीन साल से कार्यदायी संस्थाओं का भुगतान न होने की वजह से जलसंस्थान ने पानी के टैंकरों के संचालन को लेकर हाथ खड़े कर दिए थे। फिलहाल मंडलायुक्त अजय शंकर पांडेय ने जल संस्थान के अफसरों को निर्देश देते हुए पानी की किल्लत को दूर करने को कहा है।
मंडलायुक्त ने पानी की किल्लत से निपटने के लिए जलसंस्थान के आला अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने होली के त्योहार और पूरी गर्मियों में पानी की परेशानी न होने देने के निर्देश दिए। जलसंस्थान के अफसरों ने बताया कि पानी की पूर्ति के लिए विभाग के पास 2019 से बजट नहीं आया है जिस वजह से टैंकर संचालकों का भुगतान नहीं हो पाया है। जिस कारण उन्होंने हाथ खड़े कर दिए हैं। इससे पेजयल आपूर्ति गड़बड़ा सकती है। मंडलायुक्त ने लंबित भुगतान कराने के लिए शासन को खुद पत्र लिखा है।
पांच अतिरिक्त टैंकर चलाने और मोहल्ला वार समस्या का समाधान कराने की रिपोर्ट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर ली जाए और समस्या के निदान की रणनीति तैयार कर ली जाए। इसके साथ ही जलसंस्थान को बजट प्रबंधन के भी निर्देश दिए हैं। इस संबंध में महाप्रबंधक कुलदीप सिंह का कहना है कि पानी की समस्या का निपटाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। मंडलायुक्त द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(DC Took Cognizance the Problem of Water)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…