INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़ ), दिल्ली: आईपीएल के 16वें सीजन का 28 वां मुकाबला आज शाम 7: 30 बजे दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच होने जा रही है। यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) का अभी तक का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम भी पिछले दो मुकाबले हार चुकी है। अब देखना ये होगी कि ऐसे मे नीतीश राणा का इरादा दमदार वापसी करने का होगा। तो आपको बताते है दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) और केकेआर (Kolkata Knight Riders) मैच से पहले हेड-टू-हेड, संभावित प्लेइंग इलेवन प्लेयर्स रणनीति के बारे में।
अगर हम दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले गए मैचों के आंकड़ों पर नजर डाले तो अङी तक केकेआर का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। वहीं, आईपीएल में दिल्ली और कोलकाता के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं जिनमें कोलकाता ने 16 और दिल्ली ने 14 मुकाबले जीते हैं। इन आंकड़ों से ये साफ पता चलता है कि कोलकाता की टीम दिल्ली पर भारी पड़ी है।
आज का मैच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम की पिच में खेला जाएगा। अगर आईपीएल के पुराने मैचों पर एक नजर डाली जाए तो 2019 आईपीएल से यहां पर 13 मैचों में से 10 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। इसके साथ ही मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। यहां टॉस जीतने वाली दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी।
दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) की संभावित प्लेइंग-11 डेविड वॉर्नर (कप्तान,गेंदबाज), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुस्तफिजुर रहमान।
केकेआर (Kolkata Knight Riders) की संभावित प्लेइंग-11 नीतीश राणा (कप्तान, गेंदबाज), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा।
Also Read: Haridwar Police: पुलिस ने लोगों को दिया तोहफा, 250 खोए हुए फोन को वापस लौटाया
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…