होम / कमरें में मिला खून से लथपथ महिला का शव, किसने की हत्या, तहकीकात में जुटी पुलिस

कमरें में मिला खून से लथपथ महिला का शव, किसने की हत्या, तहकीकात में जुटी पुलिस

• LAST UPDATED : September 28, 2022

इंडिया न्यूज, कुशीनगर: Dead body of a woman covered in blood found in the room : रामकोला क्षेत्र के मेहंदीगंज में महिला का कमरे में खून से लथपथ शव मिला। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि हत्या सिर पर वार करके हुई है। जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय महिला घर में अकेली थी। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई रामकोला पुलिस, डाग स्क्वाड व स्वाट की संयुक्त टीम ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित की। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और टीम को शीघ्र पदार्फाश का निर्देश दिया।

घर में अकेली थी महिला

गांव के राजेश प्रसाद की पत्नी 32 वर्षीय पूजा अपने दो बच्चों व छोटी बहन अंजू के साथ रहती थी। मंगलवार की दोपहर बाद लगभग चार बजे बहन के दोनों बच्चों को लेकर अंजू अपने घर कुसम्हा चली गई। घर पर पूजा अकेली थी। बुधवार सुबह लगभग छह बजे पट्टीदारी की एक बच्ची पूजा के हैंडपंप पर पानी लेने गई तो आसपास खून देख हैरान रह गई। आवाज देते हुए वह अंदर गई तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। जोर से धक्का देकर जब उसने दरवाजा खोला तो अंदर बिस्तर पर पूजा को खून से लथपथ पड़ा देख डर गई।

कमरें मेंं मिला पुलिस को राड

सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर एसएचओ नीरज राय मौके पर पहुंचे। कमरे में लोहे का नुकीला एक राड मिला। पुलिस के अनुसार महिला के सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले। तत्काल स्वाट व डाग स्क्वाड टीम भी बुला ली गई। टीम मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित की। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पति की हो चुकी है मौत

गांव के लोगों ने बताया कि पूजा के पति राजेश की दो साल पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद पूजा पर ही दोनों बच्चों, एक चार वर्ष व दूसरा डेढ़ वर्ष, की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई। घर के काम काज में हाथ बंटाने के लिए पूजा की छोटी बहन अंजू यहीं रहती है।

यह भी पढ़ेंः माफिया अबू सलेम और उसके साथी को लखनऊ की कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox