India News (इंडिया न्यूज़), Fatehpur News : फतेहपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। यहां एक 22 वर्षीय युवक का शव एक स्कूल के ग्राउंड में पड़ा मिला और पास में उसकी बाइक भी पड़ी मिली। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
राधानगर थाना क्षेत्र के मवैया गांव निवासी प्रेमचंद श्रीवास्तव का 22 वर्षीय पुत्र शुभम श्रीवास्तव शहर में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। बताया जा रहा है कि 14 अगस्त को दोपहर करीब दो बजे वह मोपेड से घर से निकला था। जब देर शाम तक शुभम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
तभी 15 अगस्त की देर शाम लोगों ने शहर के मुस्लिम इंटर कॉलेज ग्राउंड में रक्तरंजित एक युवक को पड़ा देखा। पास में मोपेड भी पड़ी मिली। सिर पर चोंट के निशान थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को तलाशी के दौरान जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान हो सकी, वहीं एसएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। बिसरा सुरक्षित कर प्रयोगशाला भेजा गया है। परिजनों से जानकारी जुटाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Read more: फावड़े से हमला कर व्यक्ति की हत्या, 4 गिरफ्तार, 3 आरोपियों की तलाश जारी