India News (इंडिया न्यूज),घनश्याम मिश्रा, Deoria News : जहां गुरुजी को भगवान का दर्जा दिया जाता है। पर आज के समय में गुरुजी बेरहम बन चुके है। उन्हें मासूम छात्रों पर भी रहम नहीं आ रहा है जहां कक्षा 8 में पढ़ने वाले एक मासूम छात्रा को टीचरों ने मिलकर इस कदर पीटा कि छात्र आज भी गम्भीर अवस्था में है।
उसके मुंह से आवाज तक नहीं निकल पा रहा है और आज भी बिस्तर पर लेटा है परिजन परेशान है कई जगह डॉक्टर से इलाज कराये लेकिन छात्र के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा है। अब परिजन अपने गरीबी के चलते दवा,इलाज नहीं करा पा रहे हैं, और अब भगवान के भरोसे मासूम छात्रा को ठीक होने के लिए छोड़ दिये है। वही परिजनों ने पुलिस में टीचरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
जी हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौली राज का इस विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र अमरनाथ प्रजापति के परिजनों ने य़ह आरोप लगाया है कि मेरा बेटा 19 सितंबर को विद्यालय में पढ़ने गया था। जहां इस विद्यालय के तीन शिक्षक रवि भूषण जो अनुदेशक है और सहायक अध्यापक राकेश चंद,स.अ. शाइस्ता परवीन मिलकर मेरे बेटे को लात,घूसे से बेरहमी से पीटाई कर दी ।
जहां मेरे बेटे की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है। मैंने कई अस्पतालों में इलाज कराया फिर भी बच्चा ठीक नहीं हो रहा है। जब मेरा बेटा स्कूल में पिटाई से बेहोश हो गया था फिर भी मुझे टीचरों ने इसकी सूचना नहीं दी मेरे बेटे को बेरहमी से पीटा गया है मैं न्याय चाहता हूं।
वही स्कूल टीचर जो आरोपी है उनका कहना है कि मेरे द्वारा ज्यादा नहीं मारा गया एक से दो थप्पड़ ही मारा गया है। जब टीचर से य़ह सवाल किया गया कि आपने क्यों मारा तो टीचर ने जवाब में कहना था कि क्लास में बच्चा शरारत कर रहा था, और कुछ बच्चों से य़ह बात कर रहा था कि हमें यानी रबी भूषण सर को रास्ते में घेर कर मारा जाएगा इसीलिए हम लोगों ने छात्र को समझाने की कोशिश की थी वही इस पूरे प्रकरण पर शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है।
Also Read:-