इंडिया न्यूज, वाराणसी:
Deputy CM and Health Minister Brajesh Pathak यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संग बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की और हाल जाना। उन्होंने कहा कि रात के समय सुविधाएं अच्छी होनी चाहिए। यह भी कहा कि रात के समय डाक्टर हर हाल में ड्यूटी पर हो।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सर्किट हाउस में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि रात्रि कालीन सेवाओं में चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति हर हाल में हो। इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में साफ-सफाई व सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय सेवाओं में संशाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। जरूरत के अनुसार आवश्यक संशाधन उपलब्ध कराये जायेंगे।