इंडिया न्यूज, Varanasi : Keshav Prasad: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हो रहे सर्वे के तीसरे दिन वहां पर शिवलिंग मिला। इसके बाद कोर्ट ने उस स्थान को सील करवा दिया। अब कोर्ट के निर्देश पर केन्द्रीय पुलिस बल तैनात है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मै शिव भक्त हूं, शिवलिंग मिलने से खुश हूं। मै कोर्ट के फैसले का सम्मान करूंगा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी मस्जिद में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है। यह मेरे साथ ही विश्व के सभी शिव अनुयायियों के लिए खुशखबरी है। सच्चाई सामने आ गई है। हम मामले में अदालत के आदेशों का स्वागत और पालन करेंगे।
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज नेपाल के लुंबिनी में रखेंगे बौद्ध संस्कृति व विरासत केंद्र की आधारशिला