होम / Deputy CM Visits KGMU and did Inspection : मास्क पहन मरीजों की लाइन में लगे डिप्टी सीएम, ओपीडी की बदइंतजामी पर हुए खफा

Deputy CM Visits KGMU and did Inspection : मास्क पहन मरीजों की लाइन में लगे डिप्टी सीएम, ओपीडी की बदइंतजामी पर हुए खफा

• LAST UPDATED : April 5, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Deputy CM Visits KGMU and did Inspection : उप मुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक मंगलवार को अचानक केजीएमयू पहुंच गए और सुविधाओं का निरीक्षण किया। वह मास्क लगाकर खुद लाइन में लग गए और पहले से मौजूद मरीजों से बातचीत कर वहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। (Deputy CM Visits KGMU and did Inspection)

कुछ देर बाद कर्मचारी जब उन्हें पहचान गए तो वह आनन-फानन में व्यवस्था दुरुस्त कराने में जुट गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में बदइंतजामी पर नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही पंजीकरण के लिए केजीएमयू के नम्बर पर फोन करने वाले मरीजों की कॉल रिसीव न होने पर जमकर फटकार लगाई।

शीघ्र व्यवस्था दुरुस्त करने की चेतावनी (Deputy CM Visits KGMU and did Inspection)

पाठक ने अगले 24 घण्टे में व्यवस्था दुरुस्त करने की चेतावनी दी है। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कई बार पंजीकरण के लिए दिए गए नम्बर पर अपने फोन से कॉल की। हर बार नम्बर बिजी बताता रहा। इससे नाराज होकर वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक्सचेंज पहुंच गए। (Deputy CM Visits KGMU and did Inspection)

वहां सिर्फ दो लाइन पर बात हो रही थी। बाकी 10 लाइन खाली थीं। इस पर उनका गुस्सा फट पड़ा। उन्होंने एजेंसी हटाने की भी चेतावनी दी साथ ही उन्होंने कहा कि अब एजेंसी को प्रति कॉल रिसीव करने के हिसाब से भुगतान किया जाए। इसके अलावा ओपीडी में कुर्सियों पर गंदगी और टूटी दिखाई देने पर नाराजगी जताई।

(Deputy CM Visits KGMU and did Inspection)

Also Read : Corona Spreading Again in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में फिर फैल रहा कोरोना, लगातार तीसरे दिन बढ़ी संक्रमण दर

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox