इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद : Destroying JE by Cutting Electricity Connection in Firozabad फिरोजाबाद (Firozabad) में बिजली चोरी के आरोप में विद्युत निगम की टीम ने सोमवार को कुछ लोगों के कनेक्शन काटे थे। इससे आक्रोशित चार लोग मंगलवार को खैरगढ़ स्थित विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। आरोप है कि उक्त लोगों ने अवर अभियंता (जेई) को पीट दिया। कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। अन्य कर्मचारियों के पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग निकले। पीड़ित अवर अभियंता ने थाने में तहरीर दी है।
विद्युत निगम के कर्मचारियों ने गांव पडरिया निवासी दो लोगों द्वारा बिजली चोरी किए जाने पर कनेक्शन काट दिया। मंगलवार को ये दोनों अपने दो और साथियों के साथ कस्बा खैरगढ़ स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे। विद्युत कनेक्शन काटे जाने का विरोध करते हुए आरोपी ने अवर अभियंता अशोक कुमार की पिटाई कर दी।
अवर अभियंता अशोक कुमार का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने कार्यालय में तोड़फोड़ करने के साथ ही सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। खिड़की में लगे शीशों को तोड़ने के साथ ही कुर्सी व अन्य सामान उठाकर कार्यालय के बाहर फेंक दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।
थानाध्यक्ष खैरगढ़ विनय कुमार भारद्वाज का कहना है कि अवर अभियंता अशोक कुमार ने दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ विद्युत कार्यालय में तोड़फोड़, मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने की तहरीर दी है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Connect With Us : Twitter Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…