होम / Dhirendra Krishna Shastri: बाराबंकी में बागेश्वर धाम बाबा पर अधिवक्ता ने की आपत्तिजनक पोस्ट, लोगों ने जताई नाराजगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dhirendra Krishna Shastri: बाराबंकी में बागेश्वर धाम बाबा पर अधिवक्ता ने की आपत्तिजनक पोस्ट, लोगों ने जताई नाराजगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : August 3, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Dhirendra Krishna Shastri: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर आपत्तिजनक पोस्ट करना एक अधिवक्ता को भारी पड़ गया। आपत्तिजनक पोस्ट से नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने नाराजगी जताते हुए आरोपी अधिवक्ता पर कार्रवाई को लेकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी अधिवक्ता अकरम शेख को गिरफ्तार किया है।

धीरेंद्र शास्त्री की फोटो से छेड़छाड़ कर फेसबुक पर की पोस्ट

बता दें कि अधिवक्ता अकरम शेख ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एक फोटो आपत्तिजनक एडिट करके उसे फेसबुक पर पोस्ट किया था। इस पोस्ट की जानकारी क्षेत्र के समाजसेवी विजय हिंदुस्तानी ने देखा जिसके बाद आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में अधिवक्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिवक्ता अकरम शेख हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के श्रीकृष्णपुर मजरे बहुता गांव का रहने वाला है।

हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

मंगलवार को अधिवक्ता अकरम शेख ने बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एडिट की गई आपत्तिजनक फोटो को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। जिसे समाजसेवी विजय हिंदुस्तानी ने देखाकर अधिवक्ता के विरुद्ध कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस को हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

धर्म व महात्मा के खिलाफ गलत टिप्पणी

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी अधिवक्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस हिरासत में आने के बाद अधिवक्ता ने वकील संगठन से मदद मांगी। जिस पर आरोपी अधिवक्ता से वकील संगठन ने किनारा कर लिया है। हैदरगढ़ तहसील बार के वकीलों ने कहा कि धर्म व महात्मा के खिलाफ गलत टिप्पणी करने वालों का हम लोग साथ नहीं देंगे चाहे वह कोई भी क्यों न हो।

Also Read: UP Film City: सीएम योगी ने फिल्म सिटी को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- यह फिल्म सिटी न केवल फिल्म मेकर्स, बल्कि धारावाहिक…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox