इंडिया न्यूज: (Divya On Anurag Kashyap: Divya Agarwal was seen seeking work from Anurag Kashyap, shared open letter on social media):‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर रह चुकी दिव्या अग्रवाल हमेसा अपने बोल्ड लुक्स और स्टेटमेंट्स के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। जहां एक्ट्रेस ने हाल ही में, दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ फिल्म और वेब सीरीज करने के लिए अपनी इच्छा सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की है। दरअसल एक्ट्रेस ने एक ओपन लेटर शेयर किया हैं। जिससे उन तक एक्ट्रेस की आवाज पहुंच जाए और वह उन्हें बता सके कि किस तरह वह उनके साथ काम करना चहती है।
दिव्या अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां वो अनुराग कश्यप को लेकर वीडियो में कह रही हैं कि उन्होंने 15 सालों तक इंडस्ट्री में काम किया और मैं अनुराग के साथ काम करना चाहती हूं। वहीं उसने सोशल मीडिया का फायदा उठाकर उनके लिए अपना एक ओपन लेटर दिया है। जहां दिव्या ने बोला कि, “15 साल से इंडस्ट्री में हूं” और बहुत काम किया है। जहां अभी भी मुझे बहुत काम मिल रहा है। मुझे ऐसे ऑफर्स आ रहे हैं कि बिल्डिंग से कूद जाओ, झगड़े करो और रिएलिटी शोज करो। सीरियल करो। नो ऑफेंस, मैंने बहुत कुछ किया है।”
वहीं वीडियो में दिव्या ने आगे ये भी बोला, “अब मैं वह चीज करना चाहती हूं, जिसमें मेरा दिल लगे। आपको (अनुराग कश्यप) मैंने पृथ्वी थिएटर के एक वर्कशॉप पर देखा था। तब से मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं। मैं अपने सोशल मीडिया का पूरा फायदा उठाकर ये ओपन लेटर आपको देना चाहती हूं। वहीं उसने ये भी बोला कि, मैं नहीं कह रही हूं कि आप मुझे खैरात में वेब शो या मूवी दें, मुझे बताइए कि मैं ऑडिशन के लिए कैसे जाऊं। मुझे भले ही इंडस्ट्री में 15 साल हो गए, लेकिन मेरे पास सही बंदे पहुंचे ही नहीं। मुझे नहीं पता कैसे करते हैं। बस मुझे ऑडिशन देना है। मुझे दिन में 10, 20 या 50, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।”
दिव्या ने अपने चाहने वालों से अनुराग कश्यप को ये लेटर पहुंचाने की गुजारिश करते हुए कहा, “मुझे बहुत सारे काम मिल रहा है, लेकिन मुझे इस तरह का काम चाहिए. वह काम जो आप करते हैं। सर, ये ओपन लेटर है। मुझे बताओ कि मैं कैसे करूं ये। जो भी लोग मुझे फॉलो करते हैं, प्लीज ये मेरी चिट्ठी अनुराग कश्यप तक प्लीज पहुंचा दीजिए, क्योंकि मैं ये करना चाहती हूं. नया साल, नई मैं, बहुत मुंहफट, लेकिन मैं बहुत होपफुल हूं। आपसे जल्द मिलने की उम्मीद कर रही हूं।”