इंडिया न्यूज यूपी/यूके, एटा: उत्तर प्रदेश में दिवाली पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। एक तरफ सरकार अयोधया में लाखों दीपक जलाकर नया रिकार्ड बनाने में लगी हुई है। वहीं यूपी में कुठ जगह ऐसी हैं जहां आजादी के बाद से अब तक बिजली तक नहीं पहुंच पाई है। अलीगंज तहसील क्षेत्र के गांव नगला तुलई में आजादी के बाद से विद्युतीकरण नहीं किया गया। हर बार दिवाली यहां दीपक और मोमबत्ती जलाकर मनती थी।
लेकिन इस बार यह गांव की पहली ऐसी दीवाली होगी जहां लोग बिजली की रोशनी में खुशियां मनाएंगे। बता दें कि हर बार दीवाली यहां पर दीपक और मोमबत्ती की रोशनी में मनाई जाती है। गांव की यह पहली दीवाली होगी जो बिजली की रोशनी में मनाई जाएगी।
ग्रामीण लालटेन और मोमबत्ती की रोशनी में चलाते थे काम
कस्बा राजा का रामपुर से महज 600 मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत पहरा का गांव नगला तुलई है। कुल 40 घरों वाले इस गांव की आबादी लगभग 500 की है। आजादी के बाद से यहां पिछले साल तक विद्युतीकरण नहीं हुआ था। आम दिनों में जहां लोग लालटेन और मोमबत्ती की रोशनी से काम ही चलाते हैं। लेकिन दिवाली पर चारों ओर के गांवों की चकाचौंध देखकर गांव के लोग निराश हो जाते थे।
जगह-जगह खंभे लगाकर तार डलवाए गए
गांव की समस्या सामने आने के बाद यहां विद्युतीकरण कराया गया। पूरे गांव में जगह-जगह खंभे लगाकर तार डलवा दिए गए हैं। बिजली निगम की तरफ से यहां पर कनेक्शन किए जा रहे हैं। आठ लोगों ने आवेदन कर दिए हैं। एसडीओ सोनू कुमार ने बताया कि नगला तुलई में विद्युतीकरण का काम कर लिया गया है। इस बार की दीवाली बिजली की रोशनी के साथ मनाई जाएगी।
विधायक निधि से करवाया गया है काम
अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने अपनी निधि से बिजली विभाग को 9 लाख 93 हजार की रकम देकर गांव में विद्युतीकरण का काम करवाया है। विधायक ने बताया कि किसी और मजरे में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां पर भी जल्द ही काम कराया जाएगा।
गांव में बिजली आने से बच्चों को पढ़ाई की सुविधा मिलेगी
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली आने की वजह के अब हमारे बच्चों की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। शादी होने में भी दिक्कत नहीं आएगी। बिजली आने से हम लोग बहुत खुश हैं। वहीं दूसके ग्रामीण ने बताया कि ‘हम मजदूर लोग हैं, अब गर्मियों में काम करने के बाद रात में पंखे में आराम कर लिया करेंगे। मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए राजा का रामपुर नहीं दौड़ना पड़ेगा।’