इंडिया न्यूज यूपी/यूके, मेरठ: रामनगरी में दीपोत्सव को लेकर खास इंतजाम किया गया है। यूपी की जेलों में भी दीवाली को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं। मेरठ जिला कारागार में मौजूद चक्की का उपयोग दीपावली के दीए बनाने में किया जा रहा है। यही नहीं बंदी दीपावली की हाईटेक इलेक्ट्रिक झालर भी बना रहे हैं।
चक्की में तैयार किए जा रहे दीए
मेरठ जिला कारागार में जेल की चक्की का उपयोग आजकल बंदी दीपावली का दीया बनाने में कर रहे हैं। मेरठ जिला कारागार के अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जेल में मौजूद विशेष चक्की से दीपावली के दीए तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस चक्की में जेल की चक्की से ईको फ्रेंडली दीए बनाए जा रहे हैं।
गाय के गोबर से बनाए जा रहे दीए
उन्होंने कहा कि इस चक्की में सूखे गाय का गोबर मुल्तानी मिट्टी और गोंद को मिक्स कर पाउडर बनाया जाता है। फिर इसी पाउडर को सांचे में डालकर हजारों दीए बनाए जा रहे हैं। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गौशाला से गाय का गोबर लाकर चक्की में पीसा जाता है। फिर इस लेप से दीए तैयार किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यालय के आउटलेट पर भी इन दीयों को रखा जाएगा।
बंदी एलईडी झालर भी कर रहे तैयार
साथ ही राकेश कुमार ने बताया कि एलईडी झालर भी कारागार के बंदी बना रहे हैं। झालर बनाने के लिए बंदियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है। बंदियों के इलेक्टिक झालर बनाने की तस्वीरें देखकर अहसास होता है कि कारागार में रहकर कोई नया गुण भी सीखा जा सकता है।
यही नहीं मेरठ जिला कारागार अभी से भैया दूज की भी खास तैयारी कर रहा है। अधीक्षक का कहना है कि कारागार में हलवा पूरी बनवा कर भाई बहन का मुंह मीठा कराया जाएगा। इससे पहले मेरठ जिला कारागार में इस बार करवा चौथ पर भी खास इंतजाम किए गए थे।
यह भी पढ़ें- Diwali 2022: बच्चियों मे एलईडी फ्रॉक का क्रेज, जानें कीमत और खासियत – India News (indianewsup.com)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…