Diwali2022
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । हुक्म और चिड़ी की बेगम सोने के कपड़ों में नज़र आ रही है तो बादशाह चांदी के लिबास में है। जी हां.. दीपावली पर बाज़ार में इन दिनों सोने और चांदी के प्लेयिंग कार्ड बिक रहे हैं। लोगों में इन ताश के पत्तों का ज़बरदस्त क्रेज़ दिख रहा है।
लखनऊ के बाज़ारों में इन दिनों सोने चांदी के प्लेयिंग कार्ड्स की धूम है। बाज़ार में इस बार सोने और चांदी की कोटिंग वाले ताश के पत्ते बिक रहे हैं। ज़ेवरात की दुकानों पर पहुंचने वाले ग्राहक इन पत्तों को देखकर अपने आप आकर्षित हो जाते हैं। बला की ख़ूबसूरती और कारीगरी से बने इन ताश के पत्तों के ख़रीदने वालों की कमी नहीं है।
खरीददार चेतन बोले- परिवार संग खेलेंगे कार्ड
कपड़े और ज्वैलरी की तरह अब दूसरी चीज़ें भी फैशन में शुमार होने लगी हैं। और ये ताश के पत्ते भी इसी तरफ़ इशारा कर रहे हैं। यही वजह है कि बाज़ार के जानकारों ने इस बार दीपावली पर लोगों को बिल्कुल नये अन्दाज़ के प्लेयिंग कार्ड्स की रेंज दी है।
दुकानदार विनोद माहेश्वरी ने बताई कार्ड की पूरी कहानी
दीपावली हो और ताश के पत्तों का ज़िक्र ना हो.. ये कुछ लोगों के लिये बिल्कुल बेमानी साबित होता है। उत्तर भारत में दीपावली पर ताश के पत्ते खेलने का रिवाज है। और अगर वो पत्ते सोने या चांदी के हों तो क्या बात है। यही वजह है कि इन नये तरह के कार्ड्स की ख़ूब बिक्री हो रही है। और दुकानदार इन सोने के पत्तों से चांदी काट रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नवाबों के शहर लखनऊ में ऐसे मनाई जाती है दिवाली, आज भी जिंदा हैं रवायत
यह भी पढ़ें: मोबाइल से खुला निर्भया जैसी झूठी कहानी का राज, प्रॉपर्टी विवाद आया सामने