Diwali2022
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । सराफा बाजार में पटाखे…… वो भी चांदी के… ये सुनकर चौंक गए न आप। दरअस्ल, बाजार की प्रतिस्पर्धा ने इस बार ये एक नया प्रयोग किया है। लखनऊ में इस बार चांदी के पटाखे बिक रहे हैं। खास बात यह है कि यह महंगे पटाखे न तो आवाज करेंगे और न ही प्रदूषण फैलाएंगे।
ये देखिए… ये हैं चांदी के पटाखे… आकार वही, देखने में बिल्कुल पटाखे जैसे और वजन में भी कमोबेश उतने ही… चांदी के इन पटाखों के साथ माचिस भी चांदी की ही है… लेकिन असली पटाखों की तुलना में फर्क बस इतना है कि ये न तो जलेंगे और न ही दगेंगे… 12 हजार से लेकर 20 हजार तक की कीमत के ये पटाके लोग गिफ्ट के लिए खरीद रहे हैं।
दुकानदार विनोद माहेश्वरी ने बताई पटाखों की खासियत
इन पटाखों को लखनऊ में खरीददार भी खूब मिल रहे हैं। लोग इन्हें अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को गिफ्ट करने के लिए खरीद रहे हैं… शुद्ध चांदी के बने इन पटाखों की मांग बाजार में अचानक बढ़ गयी है।
समद ने कहा- बहनों को दूंगा चांदी के पटाखे
पटाखों के इस सेट में चांदी का रॉकेट, चकरी, अनार, सीको, फुलझड़ी और माचिस तक हैं। सबसे हल्के सेट की शुरुआत 200 ग्राम से है, जिसकी कीमत 12 हजार के करीब है। उपहार में देने और धनतेरस पर खरीदारी के लिए चांदी के इन खास पटाखों की विशेष मांग रही।
यह भी पढ़ें: दिवाली पर सोने-चांदी से बने ताश के पत्तों की धूम, किस्मत चमकाने के लिए लोग खेलते हैं जुआ
यह भी पढ़ें: नवाबों के शहर लखनऊ में ऐसे मनाई जाती है दिवाली, आज भी जिंदा हैं रवायत
यह भी पढ़ें: मोबाइल से खुला निर्भया जैसी झूठी कहानी का राज, प्रॉपर्टी विवाद आया सामने