इंडिया न्यूज़, कानपुर:
Driver Disclosed in Kanpur Electric Bus Accident: सोमवार 31 जनवरी को कानपुर (Kanpur) में हुए इलेक्ट्रिक बस हादसे (Electric Bus Accident) में 6 लोगों की जिंदगी लेने वाले ड्राइवर ने पुलिस की पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने चालक सतेंद्र सिंह यादव (Satendra Singh Yadav) से हादसे को लेकर करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। जिसके बाद बीते मंगलवार सतेंद्र को जेल भेज दिया गया है। इससे पहले पुलिस की पूछताछ में सतेंद्र ने हादसे के कारणों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पूछताछ में सतेंद्र ने बताया कि, घटना के दिन उसने शराब पी रखी थी। कुछ लोगों ने मुझे पीटा था। जिसकी वजह से मेरे भीतर गुस्सा भर गया था। गुस्से में ही इलेक्ट्रिक बस चलाता रहा और सामने आए लोगों को रौंदकर निकल गया। मुझे समझ ही नहीं आया कि हो क्या रहा। जब बस टकराकर रुकी तब समझ आया कि मैंने बहुत लोगों को कुचल दिया है। इसलिए मई वहां से भाग गया।
पुलिस पूछताछ में ख़ुलासा हुआ है कि सतेंद्र जब यात्रियों को लेकर रामादेवी से घंटाघर की तरफ रवाना हुआ था तब वह नशे में था। जब सतेंद्र ने गलत तरीके से रफ्तार में इलेक्ट्रिक बस चलाई जिसकी वजह से बस में बैठे यात्री उतर गए। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसका पीछा कर बस रुकवाई और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सतेंद्र की मार पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। इस घटना के कुछ देर बाद ही सतेंद्र ने इलेक्ट्रिक बस से 6 लोगों को रौंद दिया।
पुलिस की पूछताछ में सतेंद्र सिंह ने बताया है कि वह लगभग हर दिन शराब पीता था। कई बार उसने शराब के नशे में इलेक्ट्रिक बस भी चलाई थी। तब कुछ ऐसा नहीं हुआ। उस रात शराब बहुत ज्यादा पी ली थी। जिस वजह से कुछ समझ नहीं आ रहा था। ड्यूटी करनी थी इसलिए इलेक्ट्रिक बस लेकर चला गया। पहले भी इलेक्ट्रिक बस में बैठक कर कई बार शराब पी थी।
इलेक्ट्रिक बस ड्राइवर सतेंद्र सिंह मूलरूप से कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर गांव का रहने वाला है। रेलबाजार पुलिस ने मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर चालक सतेंद्र सिंह यादव पर हत्या, हत्या का प्रयास, लापरवाही से गाड़ी चलाने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…