इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh)। छोटा लालपुर में 14 जून की देर रात हुए ड्राइवर खलासी शूटआउट मामले का वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट की नीयत से मालवाहक के चालक और खलासी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। घटना के तीन दिन बाद उपचार के दौरान घायल खलासी की मौत हो गई थी। वहीं चालक अस्पताल में भर्ती है। लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रकरण का मास्टरमाइंड जेल में निरुद्ध गैंगस्टर श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित और रवि पटेल है। पुलिस ने झुन्ना पंडित के एक शूटर अनुज झा निवासी मधुबनी बिहार समेत उसके दो साथियों यश सिंह और प्रमोद गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
वारदात में प्रयुक्त पिस्टल और एक बाइक भी बरामद की गई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक, एक कंपनी के कलेक्शन मनी को लूटने के इरादे से मालवाहक चालक और खलासी को गोली मारी गई थी। पांडेयपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में इसकी योजना बनी थी। झुन्ना पंडित के शूटर अनुज झा ने अपने साथी यश और प्रमोद के साथ पहले रेकी की। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने ड्राई रिहर्सल भी किया। 14 जून देर रात वारदात को अंजाम दिया। बाइक को यश सिंह चला रहा था और अनुज ने गोली चलाई थी। हालांकि मालवाहक वाहन चालक और खलासी के पास पैसे नहीं थे।
यह भी पढ़ेंः पीलीभीत में हाईवे पर पलटी डीसीएम, दस लोगों की मौत और कई गंभीर घायल