Earthquake in UP
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कानपुर, लखनऊ और मुरादाबाद में भूकंप का झटका शनिवार शाम करीब 7.57 बजे महसूस किया गया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई। देर शाम होने के कारण अधिकतर लोग बाजार व अपने घरों में थे।
छह महीने तक महसूस किए जाएंगे भूकंप के झटके
भूकंप के झटके से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से किसी चीज के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि तीन दिन के भीतर तीसरी बार भूकंप आने से लोग डरे हुए हैं। जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया (जीएसआइ) के पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल और भूकंप विशेषज्ञ प्रभास पांडेय के अनुसार, किसी भी बड़े भूकंप के बाद छह माह तक छोटे भूकंप आ सकते हैं।
भूकंप की तीव्रता में आ सकती है कमी
भूकंप के झटकों की तीव्रता हर बार घटती रहती है। कई बार बड़े झटके महसूस हो सकते हैं। यह झटके कुछ दिन पूर्व नेपाल के धारचूला में आए भूकंप के कारण ही महसूस हुए हैं। धीरे-धीरे यह केवल महसूस होंगे, कोई जनहानि नहीं होगी। इनकी तीव्रता भी कम होती जाएगी। केवल भूकंप के केंद्र वाली जगह पर ही नुकसान हो सकता है।
बीते मंगलवार को महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
दिल्ली एनसीआर से लेकर लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते मंगलवार को भी देर रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पहली बार रात 8 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई थी। इसके बाद देर रात 1.57 बजे दूसरी बार धरती डोली। इस बार झटके काफी तेज महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई थी।