इंडिया न्यूज, लखनऊ।
EC has released figures : यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का चुनाव आयोग ने अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया है। इसके मुताबिक पहले चरण में 62.43 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया। जबकि 2017 में यह आंकड़ा 63.47 प्रतिशत था। इस बार पहले चरण में सबसे अधिक वोटिंग शामली जिले में हुई। वहां 70.17 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। यह आंकड़ा सबसे कम गाजियाबाद में 54.92 प्रतिशत रहा। सबसे अधिक 75.01 प्रतिशत मतदान शामली की कैराना सीट पर हुआ और सबसे कम 47.03 प्रतिशत गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट पर।
गाजियाबाद के बाद नोएडा में सबसे कम 55.83 प्रतिशत वोटिंग हुई। बाकी जिलों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। 2017 विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो इस बार लगभग एक प्रतिशत कम मतदान हुआ है। पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान हुआ था। आयोग ने मतदान वाले दिन बताया था कि शाम 6 बजे तक 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ। इस आंकड़े को शनिवार को संशोधित किया गया।
(EC has released figures)