इंडिया न्यूज, Hathras: Electricity crisis in Hathras : हाथरस में बिजली संकट गहरा गया है। तेज गर्मी में बिना बिजली के लोग बेहाल हैं। वाटर वर्क्स सहित अन्य उपकेंद्रों पर पर शट डाउन रहने से शहर के कई इलाकों की बिजली प्रभावित रही। मेंटेनेंस कार्य के चलते यह शट डाउन विद्युत अधिकारियों द्वारा लिया गया था।
भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। उस पर बिजली के नखरे और बढ़ गए हैं। बुधवारको भी बिजली संकट लोगों को झेलना पड़ा। गर्मी में फाल्ट होने से विद्युत उपकरण अधिक फुंक रहे हैं। इन्हें ठीक करने के लिए शट डाउन लिया जा रहा है। उसके बाद ही विद्युत उपकेंद्रों पर अनुरक्षण का कार्य हो रहा है। गर्मी के मौसम यह समस्या बिजली कर्मियों के लिए सिरदर्द बन जाती है। कहीं लाइन फाल्ट तो कहीं ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Ex-pradhan’s Body found Hanging in Lalitpur संदिग्ध हालात में पूर्व महिला प्रधान की मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook