Electricity rate
इंडिया न्यूज, देहरादून ( Uttarakhand): उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में बिजली की दरें महंगी हो सकती है। कॉमर्शियल और औद्योगिक कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब बिजली के लिए महंगी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
वहीं, किसानों, गरीब परिवारों और जिन घरों में हर महीने 100 यूनिट तक बिजली की खपत होती है, ऐसे उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का ज्यादा भार नहीं पड़ेगा। उत्तराखंड ऊर्जा निगम ने विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है।
बिजली दरों में वृद्धि का प्रस्ताव
यूपीसीएल के मुख्यालय में बोर्ड बैठक में होगी। यूपीसीएल ने बिजली दरों में वृद्धि का प्रस्ताव आयोग को भेज दिया है। ऊर्जा निगम को बिजली दर में वृद्धि से पहले बोर्ड की बैठक भी बुलानी पड़ती है, लेकिन बढ़ोतरी का प्रस्ताव आयोग को भेज दिया गया है। घरेलू बिजली की दरों में भी मामूली बढ़ोतरी की गई है।