India News UP (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav: कल बिग बॉस OTT 2 के विनर लखनऊ पहुंचे थे। ED की पूछताछ के लिए एल्विश यादव को पहले नोटिस भेजा गया था जिसके बाद वे लखनऊ मुख्यालय पहुंचे। बता दें कि एल्विश यादव को लेकर अक्सर कई खबरें आती रहती हैं, एल्विश हमेशा लाइमलाइट में रहते नजर आए हैं। जानकारी के मुताबिक बिग बॉस OTT 2 के विजेता एल्विश यादव से ED ने 7-8 घंटे तक पूछताछ की। कई सवाल उस पर लगे पुराने इल्जामों से भी जुड़े थे, जैसे की स्नेक वेनम मामले से। अधिकतम सवाल के यादव ने घुमाकर जवाब दिए हैं जिसे लेकर कोई खास स्पष्टीकरण नहीं हुआ है। देखा जाए तो जबसे एल्विश यादव बिग बॉस के घर से बाहर आए हैं किसी ने किसी मामले में उनका शामिल होना पाया गया है।
Read More: Firing in AMU: AMU कैंपस में दहशत! बदमाशों ने की फायरिंग, 2 कर्मचारी हुए घायल
जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव से ED ने 7 से 8 घंटे तक पूछताछ की। एल्विश यादव के बैंक खतों को लेकर भी कई सवाल किए गए, खतों में बड़ी संख्या में मौजूद राशियों पर भी सवाल थे। उनके विदेश यात्रा, नेटवर्क, लग्जरी जीवन और अन्य चीजों पर सख्ती से पूछताछ की गई है जसिका कोई खास स्पष्टीकरण विभाग को नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव से वापस पूछताछ की जा सकती है, जिसके लिए उसे वापस नोटस भेजा जाएगा। इस लंबे पूछताछ में एल्विश ने कई सवालों के जवाब घुमाकर दिए।
Read More: Elvish Yadav: स्नेक वेनम मामले के बाद अब मनी लॉन्ड्रिंग में एल्विश से पूछताछ