India News (इंडिया न्यूज़),Elvish Yadav: नोएडा में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दर्जनों गाड़ियों से कुछ युवक एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की रैली निकाल रहे हैं। रैली के साथ-साथ एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी भी की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन गाड़ियों को सीज कर दिया है और बाकी गाड़ियों की पहचान में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर एल्विश यादव के समर्थन में गाड़ियों के इस रैली को निकाला गया था।
एलविश यादव चर्चित यूट्यूबर है और फिलहाल (Bigg Boss OTT) में एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर उभर कर आए हैं। एल्विस के फैंस को एलविशआर्मी कहा जाता है। बीते दिनों सलमान खान के द्वारा वीकेंड के वार में एलविश को फटकार लगाए जाने के बाद एल्विस आर्मी की चर्चा होने लगी थी। ऐसे ही एल्विस के समर्थन में उसके फैंस ने दर्जनों गाड़ियों से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दर्जनों गाड़ियों के साथ रैली निकाली। गाड़ियों पर एल्विश के समर्थन वाले पोस्टर लगे थे। गाड़ियों के रैली के साथ युवकों ने जमकर गाड़ियों से स्टंटबाजी कर रील बनाए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है की एल्विश के समर्थन में गाड़ियों से रैली करवाने वाला युवक सेक्टर 73 निवासी अनिकेत यादव है, हालाकि इसकी पुष्टि पुलिस के तरफ से नहीं हो पाई। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। पुलिस ने इस मामले में अबतक तीन गाड़ियों को सीज कर दिया है, वहीं बाकी गाड़ियों के पहचान में जुटी हुई है।
नोएडा पुलिस कमिश्नर ने बयान जारी करते हुए कहा की वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर ट्रैफिक पुलिस और एक्सप्रेसवे थाना की पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन वाहन सीज किए है। जिसमें 1 वरना कार और 2 स्कॉर्पियो का चालान करते हुए सीज किया गया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि अन्य गाड़ियों की पहचान कर करवाई की जा रही है।