इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद (UP news) : फिरोजाबाद के हाथवंत एबीएसए कार्यालय में कर्मचारियों की शराब पार्टी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बीएसए ने एबीएसए को मामले की जांच सौंपी है। एबीएसए ने लेखागार और कंप्यूटर आॅपरेटर को नोटिस देकर जवाब मांगा है। उत्तर न देने पर निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।
वायरल हुए वीडियो में एक मेज पर शराब से भरे तीन गिलास और नमकीन के पाउच रखे दिखाई दे रहे हैं। जबकि दो कर्मचारी सामने बैठे हैं। शराब पार्टी का वीडियो बनाने वाला व्यक्ति एक कर्मचारी से कह रहा है कि तेरी ही वीडियो बनाऊंगा। कर्मचारी अभद्र भाषा बोलते हुए उसके हाथ मारता नजर आ रहा है। बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि कार्यालय में शराब पीना गलत है। वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। एबीएसए को जांच सौंपी है, रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः महिलाओं ने ठेका पर शराब फेंककर की तोड़फोड़
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य का जाना स्वास्थ्य, 15 मिनट तक रुके
यह भी पढ़ेंः हमने हर घर बिजली के लक्ष्य को किया पूरा : सीएम योगी