इंडिया न्यूज, Mainpuri news : मैनपुरी की नगर पंचायत घिरोर के अधिशासी अधिकारी (ईओ) नीलाभ शाल्या मेज के रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गए। बाद में इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। डीएम ने एडीएम को जांच सौंपी। दोषी पाए जाने पर डीएम ने उनके खिलाफ कार्रवाई की शासन को संस्तुति की थी। इस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः भदोही में क्रिकेट के विवाद में महिला की मौत
नगर पंचायत घिरोर में अधिशासी अधिकारी के पद पर नीलाभ शाल्या 15 जुलाई 2021 से तैनात थे। इसके बाद से ही उन पर भ्रष्टाचार, अनियमितता के साथ ही चेयरमैन, सभासद और जनता से अभद्रता करने के आरोप लगते रहे हैं। वहीं चार जून 2022 को अधिशासी अधिकारी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह कार्यालय में बैठकर एक युवक से मेज के नीचे से रुपये ले रहे थे।
यह भी पढ़ेंः जीजा को साली संग जबर्दस्ती डांस पड़ा महंगा, पुलिस ने पकड़ा
Connect With Us : Twitter | Facebook