इंडिया न्यूज, कानपुर
Error in E-Invoicing in Kanpur : कानपुर में ई-चालान में गड़बड़ी होने पर शिकायतों का अंबार लगने पर एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि अगर चालान में गड़बड़ी हुई तो चालान काटने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चालान के लिए एक बार फिर से ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे कि खामियों में सुधार हो सके। वहीं, दूसरी तरफ पेमेंट ऑन स्पॉट मशीन का ट्रायल भी कराया गया। अब चालान का जुर्माना कोई भी मौके पर ही जमा कर सकेगा। ( Error in E-Invoicing in Kanpur)
पुलिस कर्मियों को दोबारा चालान काटने का दिया जाएगा प्रशिक्षण ( Error in E-Invoicing in Kanpur)
एडीसीपी राहुल मिठास ने बताया कि चालान को लेकर ट्रैफिक ऑफिस में एक बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने चालान में गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी। इसके साथ ही यातायात निदेशालय द्वारा दिए गए ई-चालान के लिए दिए गए पेमेंट ऑन स्पॉट मशीन का ट्रायल कराया और मौके पर ही जुर्माना वसूलने की बात कही। अगर अब कोई चालान के बाद मौके पर जुर्माना देना चाहे तो पेमेंट ऑन स्पॉट मशीन से जमा कर सकेगा। इसमें एडीसीपी ट्रैफिक और एसीपी ट्रैफिक समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।
( Error in E-Invoicing in Kanpur)
यह भी पढ़ेंः हादसे में कांवड़िए की मौत के बाद हंगामा, फ्लाईओवर से नीचे गिरने पर हुई दुर्घटना