इंडिया न्यूज यूपी/यूके, एटा: नयागांव थाना के फकीरपूरा गांव में तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। बारिश के बाद से यूपी में मलबे य मिट्टी के टीले के नीचे दबने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इस बार भी बच्चे खेलते-खेलते मिट्टी के सुरंगनुमा स्थान में घुस गए थे। इसी बीच मिट्टी का टीला बच्चों के ऊपर गिर गया। मलबे में दबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई।
इनकी हुई मौत
पुलिस ने बुधवार देर रात ग्रामीणों की मदद से शव को टीले से बाहर निकलवाया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। यहां के ग्रामीण लज्जाराम ने बताया,”सचिन(12) पुत्र कप्तान सिंह, गोविंद(13) पुत्र लाल बहादुर, कौशल(13) पुत्र प्रेम सिंह बुधवार सुबह घर से खेलने के लिए निकले थे। देर शाम तीनों घर नहीं लौटे। इस पर परिजनों को चिंता हुई। तलाश करते हुए परिजन गांव के बाहर पहुंचे।
दो घंटे रेस्क्यू के बाद निकाला गया बच्चों का शव
ग्रामीणों के मुताबिक खनन के कारण हुए मिट्टी के सुरंगनुमा जगह के बाहर बच्चों की चप्पलें और कपडे़ पड़े मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। साथ ही मिट्टी हटाना शुरू किया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद एक-एक कर तीनों बच्चों का शव मिला।बच्चों के शव देख कर पूरे गांव में मातम छा गया। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार सुबह से लापता 3 बच्चों का शव मिट्टी के टीले के मलबे में दबा मिला है। तीनों बच्चे खलते हुए मिट्टी के टीले के पास पहुंच गए थे। बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भिजवाया गया है। जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…