Etawah: जनपद इटावा में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे के समीप एक मिष्ठान की दुकान में आग लग गई जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। इस आग की चपेट में आने से आस पास की कई हुमटियां राख हो गईं। वहीं इस आग ने लाखों का माल स्वाहा कर दिया है। साथ ही पास नें खड़ी एक कार भी जलकर राख हो गई। वहीं मिष्ठान की दुकान में रखा सिलेंडर ब्लास्ट होने से आसपास का क्षेत्र थर्रा उठा।
Uttar Pradesh | Fire broke out in a sweet shop under Bakewar police station area of Etawah. Several fire tenders are present on the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/ZRNqRZ4Rt5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 6, 2023
आग की सूचना पूलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इतने देर में आग ने दुकान में रखे सामान को जलाकर खाक कर दिया। हालांकि किसी तरह की कोई जनहानि इस आगजनी से नही होने से क्षेत्रीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।
प्ररंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट शर्किट से लगी है। वहीं इस आग के कारण आस पास की दुकानें पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई हैं। कस्बा बकेवर के नेशनल हाईवे बकेवर भरथना ओवरब्रिज के समीप कृष्णलाल शर्मा की मिष्ठान की दुकान में बुधवार रात लगभग साढ़े 12 बजे के समीप अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गयी। आग ने इस कदर अपना विकराल रुप धारण कर लिया कि दुकान के आसपास के करीब पांच लकड़ी के खोखे तक आग पहुंच गयी। मिष्ठान की दुकान के अंदर काफी सामान होने के कारण आग बुझाने में वक्त लगा।
Also Read: BJP Foundation Day: पीएम ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह, बताया किन कठिनाईयों से करना पड़ेगा सामना