Noida
इंडिया न्यूज, नोएडा (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाला जेवर एयरपोर्ट साल 2024 की पहली तिमाही तक पूरी तरह से शुरू हो जाएगा। इस वजह से अगले 15 महीनों के ऊपर राज्य के लोगों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा। इन सबके अलावा जल्द ही 12 नए एयरपोर्ट मिलेंगे। यूपी सिर्फ ऐसा राज्य होगा जहां एयरपोर्ट की संख्या 21 हो जाएगी। वर्तमान में 9 एयरपोर्ट संचालित हैं।
राज्य में सिर्फ और सिर्फ विकास की बातें: नंदी
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बताया कि विदेशों में हुए रोड शो के दौरान कई कंपनियों के साथ निवेश के लिए एमओयू साइन हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश दुनिया की बड़ी कंपनियों के लिए निवेश का डेस्टिनेशन बन रहा है। इसकी वजह से बड़े स्तर पर यूपी के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है। सपा और बसपा सरकार में यूपी में माफियाओं का राज्य था। लेकिन राज्य में सिर्फ और सिर्फ विकास की बातें हो रही है।
दुनिया की 600 से अधिक कंपनियां लेंगी हिस्सा
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे और छह निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे बनने के बाद पूरे राज्य का 50 प्रतिशत से ज्यादा एक्सप्रेस-वे नेटवर्क राज्य में होगा। वहीं दूसरी ओर बौमा कॉनएक्सपो इंडिया के सीईओ भूपिंदर सिंह ने कहा है कि एक्सपो का आयोजन 31 जनवरी से 3 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश और दुनिया की 600 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी।
यह भी पढ़ें: 5 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद, 4 को 5-5 साल की सजा
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…