Fake Encounter
इंडिया न्यूज, गाजियाबाद (Uttar Pradesh)। गाजियाबाद में 2006 में एक एनकाउंटर हुआ था। जिस व्यक्ति का पुलिस द्वारा एनकाउंटर किया गया था उसकी पत्नी ने पुलिस पर झूठे एनकाउंटर का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर पत्नी ने हाईकोर्ट में भी मुकदमा दर्ज किया था जिसके बाद सीबीआई इसकी जांच पड़ताल में जूठी वहीं अब इस एनकाउंटर से जुड़े पुलिस आरोपियों को दोषी करार दिया गया है।
झूठे एनकाउंटर का मामला हुआ था दर्ज
2006 में पुलिस द्वारा एक बढई को डकैत बता कर उसका एनकाउंटर किया गया था। जिसके बाद बढई राजाराम की पत्नी ने इस एनकाउंटर को झूठा कहा था। इस मामले को लेकर बढई की पत्नी ने हाईकोर्ट में मामला भी दर्ज किया था। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर जून 2007 में सीबीआई ने भी इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
9 पुलिसकर्मी हुए दोषी करार
इस मामले में सीबीआई द्वारा 10 पुलिसकर्मियों द्वारा चार्जशीट दाखिल की गई थी। सुनवाई के दौरान 202 गवाहों की कोर्ट में पेशी हुई थी। सुनवाई के दौरान 10 में से 1 पुलिसकर्मी की मौत भी हो गई है। वहीं बाकी बचे 9 पुलिसकर्मियों को सीबीआई कोर्ट ने आरोपी करार दिया है।
यह भी पढ़ें: Murder: घर लौट रहे युवक की पीट-पीट कर की हत्या, पैसे को लेकर लाठी डंडों से की पिटाई