इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Fall in prices of pulses दामों की कमी खबर लोगों को निश्चित तौर पर सुख देती है। जहां एक तरफ चीजों के दाम बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दाल के दामों में कमी आई है। ऐसा नई फसल आने के कारण हुआ है। इसके चलते दालों में चार से पांच रुपए की कमी आई है। हालात यह है कि 100 के पार चल रही अरहर की दाल अब घटकर 97 से 98 रुपये पहुंच गई है।
लखनऊ दाल मिलर्स एसोसएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता का कहना है कि महाराष्ट्र और एमपी की फसल आना शुरू हो गई है। इससे कीमतों में करीब चार से पांच रुपये किलो की कमी आई है। यूपी की दलहन की फसलें भी दस्तक देने को तैयार हैं। इससे फिलहाल राहत रहने के आसार हैं। इसके अलावा दालों की आयात फ्री करने और अलग-अलग प्रांतों से नई फसलें लगातार निकल रही हैं। इससे कीमतों में अंतर आ रहा है। डिमांड भी गिरी है। आपूर्ति बढ़ने और खपत कम होने से बाजार में दालें भरी पड़ी हैं।
Also Read : एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले, झोपड़ी में आग लगने से हुआ हादसा 7 People of the Same Family Burnt Alive