इंडिया न्यूज, Etah Crime news : एटा के आगरा रोड स्थित परिवार परमार्श केंद्र पर
सलुह के लिए ससुराल व मायके पक्ष के लोग पहुंचे थे। यहां मामूली कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद बाहर निकलने पर दोनों पक्षों में पथराव हो गया। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
कासगंज के सहावर निवासी लक्ष्मण सिंह ने दो माह पहले अपनी बेटी प्रीति की शादी शहर के शिकोहाबाद रोड निवासी जगदीश से की थी। उनका आरोप था शादी के बाद से ही ससुरालीजन बेटी को परेशान करने लगे। दो दिन पहले एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसको परिवार परामर्श केंद्र पर भेज दिया गया। गुरुवार को दोनों को बुलाया था।
यह भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में बंदर की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों में नाराजगी
परिवार परामर्श केंद्र पर आए दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। केंद्र पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर शांत करा दिया। इसके बाद जैसे ही दोनों पक्षों के लोग परिवार परामर्श केंद्र से बाहर निकले तो मारपीट शुरू हो गई। बाद में पथराव शुरू हो गया। नगर कोतवाली प्रभारी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि मारपीट में पांच आरोपियों को पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः कानपुर अंबिका उद्योग फैक्ट्री में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, गोबर से लिखा सुसाइड नोट