होम / Famous Golden Of Kanpur Went Missing : लापता हुए कानपुर के चर्चित गोल्डन बाबा चित्रकूट में मिलेख् कामदगिरी में कर रहे थे परिक्रमा

Famous Golden Of Kanpur Went Missing : लापता हुए कानपुर के चर्चित गोल्डन बाबा चित्रकूट में मिलेख् कामदगिरी में कर रहे थे परिक्रमा

• LAST UPDATED : March 16, 2022

इंडिया न्यूज, कानपुर:

Famous Golden Of Kanpur Went Missing कानपुर में गोल्डन बाबा के नाम से चर्चित हुए काकादेव निवासी मनोज सेंगर आखिरकार चित्रकूट में मिल गए। वह वहां पर कामदगिरी की परिक्रमा कर रहे थे इस बीच उन्हें एक रिश्तेदार ने देखा और परिजनों को फोन कर बताया। उनके वहां होने की जानकारी मिलते ही परिजन वहां के लिए रवाना हो गए। बाबा दो किलों के सोने के जेवर पहनते हैं।

गेरुए वस्त्र पहन कर चले गए Famous Golden Of Kanpur Went Missing

चर्चित काकादेव निवासी मनोज सिंह सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे से लापता थे। परिवार वालों के मुताबिक रोजाना सुबह वह उठने के बाद पड़ोस में स्थित हास्टल जाते और एक डेढ़ घंटे तक वहां की व्यवस्था देखने के बाद लौट आते। लौटने के बाद दैनिक कार्यों को करते। मंगलवार की सुबह आम दिनों की तरह ही वह उठे, लेकिन सबसे पहले नहाने चले गए। नहाने के बाद उन्होंने गेरुए वस्त्र पहने चले गए। सुबह दस बजे तक जब वह नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। दोपहर बाद तक जब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो स्वजनों ने कल्याणपुर पुलिस को सूचना दी।

रितश्तेदार ने फोन कर बताया Famous Golden Of Kanpur Went Missing

उनके जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें वह घर के पास पैदल जाते और मुख्य मार्ग पर एक ई रिक्शा में बैठकर जाते दिखाई दिए थे। जिस तरह से वह जेवरात, मोबाइल आदि घर पर ही छोड़कर गए थे, उससे इस बात की पूरी आशंका थी कि वह किसी बात से नाराज होकर घर छोड़कर गए थे।

Also Read : Rapid Rail Project of Meerut : मेरठ का रैपिड रेल प्रोजेक्ट, रैपिड रेल का पहला कोच पहुंचा गाजियाबाद के दुहाई डिपो में

Also Read : Muhammad Rizwan Of Kundarki Said : कुंदरकी के मुहम्मद रिजवान ने कहा, यूपी चुनाव 2022 में मुस्लिम वोट साधने में रहे नाकाम

Also Read : UP Government will Continue to Distribute Ration till 2024 : 2024 तक गरीबों को मुफ्त राशन देने की तैयारी, होली बाद भी बंद नहीं होगा वितरण

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox