इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Famous Woman Doing Polling Duty In Yellow Sari Of Lucknow आप को याद है लखनऊ में 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान एक पीली साड़ी पहन कर ड्यूटी कर रही महिला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और उनकी जबरदस्त चर्चा हुई थी। उन महिला का नाम रीना द्विवेदी है और वह लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। उनकी विधानसभा चुनाव 2022 में फिर ड्यूटी पर लगी है। इस बार उनको मोहनलालगंज में मतदान के काम में लगाया गया है। इस बार भी वह मतदान कराने के लिए तैयार है। इस बार उन्होंने ब्लैक टाप और ट्राउजर पहना है।
रीना द्विवेदी अब अपना गेट अप बदल लिया है। मंगलवार को वह ड्यूटी में रवाना होने से पहले ब्लैक स्लीवलेस टॉप तथा आॅफ व्हाइट ट्राउजर में पोलिंग पार्टी के साथ अपनी ड्यूटी पर रवाना हो गईं। रीना द्विवेदी को नए गेट अप में देखने के बाद वहां पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी उनके साथ सेल्फी ले रहे थे।
रीना द्विवेदी ने कहा कि हमारा मकसद इस बार भी अधिक से अधिक मतदान कराने का रहेगा। गेटअप बदलने के बारे में उन्होंने कहा कि मैं तो फैशन को फालो करती हूं। मुझे तो हर समय अपडेट रहना भी पसंद है। इसी कारण मेरा गेटअप भी बदला है। वेस्टर्न ड्रेस और सन ग्लॉस में ईवीएम हाथ में लेकर कार्यस्थल जाने के दौरान रीना द्विवेदी ने कहा कि मैं पिछली बार पीली साड़ी पहने हुए थी। इस बार थोड़ा चेंज किया है। समय के अनुसार ड्रेस में यह बदलाव होते रहना चाहिए।
Connect With Us: Twitter Facebook