इंडिया न्यूज, कानपुर : Farmer Dies Burning in the Field Kanpur कानपुर के सरसौल के नर्वल कस्बा में खलिहान में रखी लाही के ढेर में लगी आग की चपेट में आने से रामकृष्ण यादव उर्फ कल्लू (65) की मौत हो गई। हादसे के वक्त वह अकेले ही आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
रामकृष्ण यादव उर्फ कल्लू गुरुवार सुबह रमसलवा गांव के आगे महुआ के बाग की साफ सफाई करने गए थे। बाग के किनारे ही सुशील कुमार यादव की लाही की पकी फसल का ढेर लगा हुआ था। लाही के ढेर से आग की लपटे उठती देख रामकृष्ण पेड़ की टहनी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तभी वह चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पहले किसान की पत्नी की मौत हो गई थी।
हादसे के वक्त वह घर पर लगे इंजन की चपेट में आ गई थी। मृतक के तीन विवाहित बेटे हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम नर्वल व तहसीलदार ने जांच पड़ताल कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है।
Also Read : Sampark Kranti Express Train : संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एसी कोच से उठने लगा धुआं
Connect With Us : Twitter Facebook