इंडिया न्यूज, आगरा :
आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के गांव सेवला गोरवा में मंगलवार शाम को खेत की रखवाली करते समय किसान पर सांड़ ने हमला कर दिया। इससे किसान की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। सांड़ जंगल में भाग गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं, किसान की मौत से परिवार में चीत्कार मच गया।
गांव सेवला गोरवा निवासी जितेंद्र बघेल(37) मंगलवार को अपने खेत पर खरबूजे की फसल की रखवाली कर रहा था। शाम करीब 7:30 बजे खेत में सांड़ घुस आया। जितेंद्र ने सांड़ को भागने का प्रयास किया, लेकिन सांड़ ने उस पर हमला कर दिया। सांड़ ने किसान को सींगों में फंसा कर कई बार जमीन पर पटका, जिससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः सीवर टैंक में उतरे पुत्र की मौत, पिता गंभीर
आसपास के खेतों में रखवाली करने वाले किसान मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों में आक्रोश था कि यह सांड़ पिछले कई दिनों से लोगों पर हमलावर हो रहा है। सूचना पर एसओ डौकी बहादुर सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। किसान की मौत से तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
यह भी पढ़ेंः पुलिस टीम पर हमले में सिपाही की वर्दी फाड़ी, मुख्य आरोपी दबोचा