इंडिया न्यूज, सहारनपुर।
Farmer Dies in Accident in Saharanpur : गंगोह थानाक्षेत्र में पशुओं को खेत पर ले जा रहे हैं किसान की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गई। उसके भाई ने कूदकर जान बचाई। दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। (Farmer Dies in Accident in Saharanpur)
घटना गुरुवार की सुबह की है। गांधीनगर निवासी राजकुमार अपने भाई पाल्ले के साथ रोजमर्रा की तरह पशुओं को लेकर खेत पर जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक उनके सामने आ गया। इससे दोनों भाई हड़बड़ा गए। पाल्ले ने नाले में कूदकर जान बचा ली, जबकि राजकुमार को कुचलता हुआ ट्रैक्टर आगे निकल गया। इससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इसी बीच ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया और ग्रामीणों ने घटना के बाद जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस से ग्रामीण ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। (Farmer Dies in Accident in Saharanpur)
सीओ रिजवान अहमद एवं कोतवाली प्रभारी परविंदर पाल सिंह ने ग्रामीणों को जल्द से जल्द ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया और पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तब जाकर मामला शांत हुआ सुचारू रूप से आवाजाही शुरू हो सकी। मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।
(Farmer Dies in Accident in Saharanpur)
Also Read : Accident During Marriage Ceremony in Kushinagar : शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा, 9 बच्चियों समेत 13 की मौत