व्यापारियों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे अश्वनी शर्मा
इंडिया न्यूज, लुधियाना:
भाजपा व्यापार सेल के पदाधिकारियों व वर्करों से मीटिंग करने के लिए पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का किसान यूनियन के वर्करों ने विरोध किया। जिस होटल में शर्मा की व्यापारियों से मीटिंग चल रही थी किसान यूनियन के वर्कर उस होटल के बाहर पहुंच गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हलाकि पुलिस ने पहले ही इस मामले को लेकर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए थे, लेकिन दस, दस सदस्यों के रूप में किसान होटल के बाहर एकत्रित हो गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को होटल के निकट जाने से रोकने के लिए काफी प्रयास किए। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान किसान नेता मास्टर चरण सिंह, बलवंत सिंह व योगराज ने कहा कि केंद्र सरकार जान बूझकर किसानों को परेशान कर रही है। सरकार राजनीति के कारण ही किसान विरोधी बिल रद नहीं कर रही है। लेकिन जब तक सरकार बिल वापस नहीं लेती तब तक किसानों का विरोध जारी रहेगा।
मीटिंग के दौरान अश्वनी शर्मा ने आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए मेनीफेस्टो तैयार करने के लिए विचार मांगे और व्यापारियों को पेश आने वाले समस्याओं को लेकर उनसे विचार-विमर्श किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति बिगड़ी है, केंद सरकार ने पंजाब सरकार को छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए कई सुझाव दिए। जिसपर प्रदेश सरकार ने कोई कार्य नहीं किया। इस मौके पर भाजपा के अनिल सरीन, जीवन गुप्ता, कांतेंदु शर्मा, हरकेश मित्तल, महेश शर्मा, नीरज वर्मा आदि मौजूद थे।