इंडिया न्यूज, मुरादाबाद।
Farmers Vacated Railway Tracks : पंजाब के फिरोजपुर रेल मंडल में किसान रेलवे ट्रैक से हट गए हैं। रेलवे ने पंजाब और जम्मू की सभी निरस्त ट्रेनों को बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है। मजदूरों और किसानों के कर्ज माफी को लेकर किसान संगठन 20 दिसंबर से पंजाब सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे थे। इससे देशभर की 247 ट्रेनें प्रभावित थीं। रोजाना हजारों रेलयात्रियों को परेशानी हो रही थीं।
रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। इसके अलावा पंजाब रूट की काफी ट्रेनें निर्धारित गंतव्य से पहले ही जालंधर, लुधियाना और ब्यास स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त कर रही थीं। यात्रियों को इससे आगे जाने के लिए सड़क परिवहन का सहारा लेना पड़ा था। किसानों के ट्रैक से हटने के बाद ये समस्याएं खत्म हो गई हैं। रेलवे की ओर से पत्र जारी कर किसानों के ट्रैक से हटने की जानकारी दी गई।
(Farmers Vacated Railway Tracks)
Read More: Amit Shah Said In Hardoi : हरदोई में अमित शाह बोले- यूपी में माफिया राज खत्म