इंडिया न्यूज, Fatehpur News : फतेहपुर में बाइक से जा रही शिक्षिका के बैग की बेल्ट ट्रक में फंस गई। संतुलन बिगड़ने से महिला बाइक से गिर गई। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शिक्षिका पति के साथ स्कूल जा रही थी।
थरियांव थाने के हसवा कस्बा निवासी सुरेश की पत्नी सुधा पाल (40) घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक स्कूल द्वितीय में तैनात थी। वह गर्मी की छुट्टियों पर मायके रायबरेली जिले के मुंशीगंज गई हुई थी। स्कूल खुलने पर गुरुवार सुबह रायबरेली से पति के साथ बाइक से लौट रही थी।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सातमील के पास मौरंग लदा ट्रक बाइक पर पीछे बैठी शिक्षिका के बगल से गुजरा। सुधा के हाथ से लटकता बैग ट्रक में फंस गया। इस पर देखते ही देखते सुधा बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी। बाइक सवार पति दूसरी ओर गिरा।
पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। सुरेश ने बताया कि पत्नी 2005 में शिक्षामित्र पद भर्ती हुई थी। 69 हजार भर्ती में सहायक अध्यापक पद पर चयनित हुई थी। थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रक का पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ेंः परिवार परामर्श केंद्र में सलुह के लिए पहुंचे ससराुल व मायके पक्ष में मारपीट व पथराव, पांच गिरफ्तार
शिक्षिका अपने पीछे दो बेटियां श्रेया, संसिता को छोड़ गई है। सूचना पर दोनों बेटियां जिला अस्पताल पहुंची। मां का शव देखकर चीख पुकार मचाने लगी। कक्षा 12 वीं की छात्रा श्रेया ने पिता पर ही मां की मौत का आरोप लगाया। श्रेया का आरोप है कि पिता अक्सर मां के साथ मारपीट करते थे। उन्होंने ही मां को जानबूझ कर बाइक से गिरा दिया है।
यह भी पढ़ेंः एटा में धारदार हथियार से महिला की हत्या