Fatehpur
इंडिया न्यूज, फतेहपुर (Uttar Pradesh)। यूपी के फतेहपुर जिले में नकली खाद बेचने की सूचना पर पुलिस व स्वाट टीम ने गोदाम में छापेमारी कर गोदाम मालिक को गिरफ्तार किया है। मौके से टीम को भारी मात्रा में नकली खाद व 2 पिकअप गाड़ी मिली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाई की है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई नकली खाद्य की कीमत लाखों रुपए की है।
फतेहपुर जिले में किसानों को नकली खाद्य बेचने की जानकारी ज़ब मुखबिर से हुई तो सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट ने पक्का तालाब स्थित एक घर पर बने गोदाम में छापेमारी की। मौके पर पुलिस को भारी मात्रा में नकली खाद की बोरी मिली। साथ ही नकली खाद बनाकर बेचने वाले गोदाम मालिक अतुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। नकली खाद गोदाम पकड़े जाने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार मौके पर पहुचे और गोदाम का जायजा लेने के बाद पुलिस को सख्त कार्यवाई का निर्देश दिया।
600 बोरी खाद छापेमारी में बरामद
इस मामले में सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि किसानों को नकली खाद बेचने की सूचना मुखबिर के द्वारा मिलने पर पुलिस व स्वाट ने छापेमारी कर एक गोदाम से 600 बोरी नकली खाद्य बरामद किया है। साथ ही मौके पर दो पिकअप गाड़ी भी मिली है। पकड़ी गई नकली खाद की कीमत 50 लाख रुपए है। नकली खाद बेचने वाले अतुल गुप्ता को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाई की जा रही है। डीएसपी ने बताया की पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही अगर इसमें कोई और भी शामिल मिला तो उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होगी।
जिले में खाद्य की किल्लत को लेकर नकली खाद्य बेचने की जानकारी कृषि विभाग के अधिकारी ब्रजेश सिंह को मिल रही थी। जिस पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस के अधिकारियों से की थी। जिस पर यह सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें: जर्जर रास्ते से गुजर रही बारातियों से भरी बस नहर में गिरी, 72 साल के बुजुर्ग की मौत
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…