इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
Fear Of Fourth Wave Of Corona कोरोना की चौथी लहर इंडिया में आ सकती हैं। इसकी चेतावनी मिलनी शुरू हो गई है। दुनिया के चीन, दक्षिण कोरिया व यूरोप के देशों में कोरोना फिर तेजी से फैलने लगा है। इधर गोरखपुर में चौथी लहर की आशंका को देखते हुए शासन ने सभी कोविड अस्पतालों की तैयारियां परखने का निर्देश दिया है। 28 मार्च को पूर्वाभ्यास आयोजित कर तैयारियों की जांच की जाएगी, जो कमियां मिलेंगी, उन्हें दुरुस्त किया जाएगा।
गोरखपुर जिले में कोरोना के मामले बेहद कम हो गए हैं। बावजूद इसके होली में बड़ी संख्या में लोग बाहर से लौटे हैं। विदेश में कोरोना फैला हुआ है। वहां से भी लोग आ सकते हैं। इसलिए कोरोना के पुन: फैलने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशालय ने कोविड अस्पतालों में पूर्वाभ्यास आयोजित कर तैयारियों की जांच करने का निर्देश दिया है।
ताकि तैयारी पूरी रहे, यदि संक्रमण फैले तो उसे नियंत्रित किया जा सके। कोई संक्रमित समुचित उपचार के अभाव में परेशान न होने पाए। अस्पतालों में संक्रमित के आने से लेकर उसके उपचार तक की पूरी व्यवस्था की जांच की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि संक्रमित के रजिस्ट्रेशन से लेकर बेड पर जाने, आक्सीजन स्तर जांचने और आक्सीजन लगाने तक में कितना समय लग रहा है। सात से 10 मिनट में संक्रमित को सारी सुविधा मिल जानी चाहिए।